धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद जिला कांग्रेस मुख्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में रविवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाघमारा क्षेत्र के संतोष कुमार सेठ ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह विशिष्ट अतिथि थे। मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वकील बाउरी, कार्यालय प्रभारी मधुसूदन चौधरी, आकाश कुमार प्रमाणिक एवं मयंक कुमार भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...