प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने इटावा में जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसकर हमला किए जाने की निंदा की है। शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से कार्यालय पर हमला और तोड़फोड़ बौखलाहट में की गई। हमले के बचाव में उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित तथा शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा के दबाव में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, तस्लीमुद्दीन, मानस शुक्ला, जियाउबैद, अनूप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...