रुडकी, दिसम्बर 8 -- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वावधान में सोमवार को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के कैम्प कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में प्रतिभाग करने से संबंधित चर्चा की। सर्वसम्मति से एक कमेटी बनाई गई। जो रैली से संबंधित सभी तैयारियों का काम करेगी। पूर्व राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी ने सुझाव दिया कि हम सभी को अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर भारी संख्या में दिल्ली जाना चाहिए। कहा कि वह स्वयं अपनी तरफ से भी ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को रैली में भेजेंगे। रैली प्रभारी सचिन गुप्ता व पर्यवेक्षक हेमेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सुबह सात बजे दिल्ली के लिए निकल जायेंगे। ताकि वहां समय से पहुंचा जा सके।

ह...