फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई के साथ हुई असंवैधानिक घटना और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में शनिवार दोपहर को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचकर एसजीएम को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सुंदर सिंह चेयरमैन एससी विभाग कांग्रेस के नेतृत्व में दिया गया। कांग्रेस ने इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस निकालकर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जस्टिस गवई के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है। वही वाई पूरन कुमार ने भी प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है। यह समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख ...