पौड़ी, दिसम्बर 2 -- विधानसभा चौबट्टाखाल में गुलदार, भालुओं व जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस बुधवार को तहसील में घेराव करेगी। कांग्रेसियों का कहना है कि गुलदार की दहशत से कारण कई स्कूलों के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोखड़ा अध्यक्ष बिजेंद्र दर्शन रावत ने क्षेत्र के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों से घेराव में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...