पाकुड़, मई 30 -- महेशपुर। प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सचिवों, महासचिवों, मंडल अध्यक्षों, महिला अध्यक्षों, कोषाध्यक्ष एवं सभी वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को सिलमपुर कॉलेज मोड़ पर होगी। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार और प्रखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक मोजीबुर रहमान उपस्थित रहेंगे। इस दौरान संगठन सृजन 2025 मंथन के संबंध में आहूत की गई है। इस बैठक में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ससमय पहुंचने की अपील की गई है। यह जानकारी महेशपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...