मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय आज मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे वह बीएलओ के रूप में एसआईआर कार्य में लगी शिक्षिका आभा सोलोमन के घर पहुंचेंगे। एसआईआर कार्य का अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे।इसके बाद दोपहर 1 बजे अजय राय थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम बहेड़ी पहुंचेंगे। यहां वह बीएलओ के रूप में एसआईआर कार्य के दबाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले शिक्षक स्वर्गीय सर्वेश सिंह के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...