रुडकी, मई 22 -- मलकपुर चुंगी पर संचालित एक पार्किंग को प्रशासन और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा ने सील कर दिया है। गुरुवार को पार्किंग स्वामी ने इसका विरोध करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रुड़की में मलकपुर चुंगी के समीप कांग्रेस नेता सलीम खान की एक पार्किंग है। इसमें साईकिल और बाइक आदि पार्क किए जाते हैं। गुरुवार को प्रशासन और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंची और पार्किंग को सील करने की कारवाई शुरू कर दी। सलीम खान ने इसका विरोध किया लेकिन टीम ने पार्किंग सील कर दी। पार्किंग स्वामी सलीम खान का कहना है कि उन्होंने उक्त स्थान पर वर्तमान में कोई निर्माण नहीं कराया है। उक्त भूमि को प्राधिकरण और प्रशासन के द्वारा नजूल का बताया जाता रहा है लेकिन ऐसा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...