प्रयागराज, अप्रैल 22 -- पूर्व सांसद अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा ओढ़ाने को लेकर चर्चा में रहे शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व नेता राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया पर जानलेवा हमला किया गया। रामबाग हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे तीन-चार अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडे व रॉड से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। सिर और हाथ पर गंभीर चोटें भी आईं। रज्जू भैया ने कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मोतीलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...