लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कांग्रेस के नेता एवं श्रावस्ती जिले की ग्राम पंचायत पतिझिया के प्रधान ओमप्रकाश सोनकर उर्फ जुग्गीलाल एवं कांग्रेसी नेता नफीस अहमद ने अपने साथियों सहित गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने सभी को रालोद के प्रदेश मुख्यालय में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर रालोद के तराई क्षेत्र के अध्यक्ष पी.के पाठक एवं श्रावस्ती जिले के जिलाध्यक्ष राजकुमार ओझा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...