लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- बाल दिवस एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कांग्रेसजनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में गोला में भारत भूषण कालोनी कैंप कार्यालय में दोपहर एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू के जीवन, उनके योगदान और उनके भारत निर्माण के दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने की। इस दौरान रामकुमार वर्मा (प्रदेश महासचिव, पिछड़ा वर्ग), प्रेम कुमार वर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अनिल कुमार शुक्ला गुड्डू,...