रामपुर, दिसम्बर 28 -- कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ध्वजारोहण कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक योगदान को विस्तार से याद किया। पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसने देश को स्वतंत्रता दिलाने से लेकर पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों को मजबूत करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। आज जब संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं, कांग्रेस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मजबूती से खड़े रहें। वरिष्ठ ने...