चमोली, जुलाई 14 -- गैरसैंण। नगर कांग्रेस कमेटी गैरसैंण ने सोमवार को निर्माणाधीन उप जिला चिकित्सालय भवन में हो रही देरी के साथ ही चिकित्सालय में मानकों के अनुरूप विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही स्टाफ की तैनाती की मांग की है। कांग्रेसियों ने तहसीलदार हरीश चंद्र पांडे के मार्फत मुख्य मंत्री पुष्कर धामी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। कांग्रेस नेताओं ने ऐसा न होने पर आगामी 18 जुलाई को गैरसैंण चौराहे पर सांकेतिक चक्का जाम करने की चेतावनी दी गयी है। ज्ञापन देने वालों में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, सभासद उमा ढौडियाल, संजय बिष्ट, मीना झिंकवाण, सुरेन्द्र रावत, संजय कुमार, रूप लाल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केएस बिष्ट आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...