आगरा, मई 15 -- कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी ने पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए भारत सैनिकों व पहलगांव में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार को शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राजेंद्र कश्यप ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है, भारत में हमले कराता है लेकिन भारत की जांबाज सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पूर्व जिला महासचिव अमित पाठक, सत्य प्रकाश गुप्ता, राजकपूर बाल्मीकि, रजनीश भारद्वाज, झम्मन सिंह लोधी, हजारीलाल, साजिल मियां, रमेश धनगर, तरुन शर्मा, धर्मवीर, राहुल कश्यप, देवेंद्र कश्यप समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...