हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- कालाढूंगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के कोटाबाग आगमन का कांग्रेसियों ने विरोध किया। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण लागू करने का विरोा करते हुए बैल पड़ाव पुलिस चौकी में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कहा कि विकास प्राधिकरण लागू होने से पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पहले भी कई बार प्राधिकरण को खत्म करने को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्राधिकरण को लेकर आम जनता परेशान है। प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य अर्णव कंबोज, दीप चंद्र सती, पीयूष बिष्ट, कमल अधिकारी, कुलदीप तड़ियाल, भगवान सिंह रौतेला, संजय किरौला, महेश कांडपाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...