अमरोहा, जनवरी 30 -- जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया ने कहा कि उनकी शहादत और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। इस दौरान कार्यवाहक शहर अध्यक्ष फैज आलम राईनी, चौधरी सुखराज सिंह, मेराजुल जफर, राजकुमार अरुण, अब्दुल सत्तार सैफी, शाहिद सिद्दीकी, इकबाल अंसारी, फैजान अली, डा.मुशर्रफ खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...