आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला कांग्रेस पाटी कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस पार्टी का 141 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पार्टी की एकता, विचारधारा और संघर्षशील परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह 'मुन्ना राय' ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम से निकली वह वैचारिक धारा है, जिसने देश को संविधान,लोकतंत्र,धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की मजबूत नींव दी। आज के समय में कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह इन मूल्यों की रक्षा करते हुए हर वर्ग की आवाज बने। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष करने का आह्वान किया। प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रा...