बरेली, दिसम्बर 29 -- कांग्रेसियों ने रविवार को उपजा प्रेस क्लब में 141वां स्थापना दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने से लेकर उसे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में कांग्रेस का योगदान रहा है। हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए जो संघर्ष और बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। प्रोफेसर यशपाल सिंह ने 1885 से आज तक के कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रेम प्रकाश अग्रवाल, डॉ. केबी त्रिपाठी, पंडित राज शर्मा, केके शर्मा, डॉ. हरीश गंगवार, महेंद्र पाल गंगवार, रमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...