बदायूं, मई 6 -- स्वतंत्रा संग्राम सेनानी व कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष रहे मोतीलाल नेहरु की जयंती कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई। अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने की। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रा आंदोलन में मोतीलाल नेहरु ने बहुत बड़ा योगदान दिया। वह कांग्रेस पार्टी के दो बार अध्यक्ष भी रहे। अध्यक्षता करते हुए मुन्नालाल सागर ने मोतीलाल नेहरु के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर वीरेश तोमर, गौरव सिंह राठौर, सर्वेश खान, श्याम कुमार सिंह, जयपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...