गंगापार, दिसम्बर 2 -- करछना में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रणनीतिक बैठक निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए तिवारी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर बदले की राजनीति करने और जनता का शोषण बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्थापित कई कम्पनियों पर आज ताले लटक गए हैं तथा नए उद्योग-धंधों का विकास ठप पड़ा है। तिवारी ने बताया कि इन मुद्दों के विरोध में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली आयोजित होगी, जिसमें प्रयागराज जमुनापार से भी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का संचालन डॉ. दिनेश कुमार सोनी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...