महाराजगंज, जुलाई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेसियों ने पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार उर्फ बबलू सिंह की अगुवाई में डीएम को ज्ञापन सौंपा। बिहार विधान सभा समाान्य निर्वाचन-2025 को लेकर शुरू किए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन के जरिए कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं बिहार विधान सभा के सामान्य निर्वाचन 2020 के मतदाता सूची के अनुसार ही मृतक मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जाना ठीक है। पर वर्तमान समय में निर्धारित अवधि में 18 वर्ष के व्यस्क मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना संविधान संमत भी होगा। वर्तमान समय में बिहार के मतदाता सूची को लेकर जो गणना प्रपत्र तैयार किया जा रहा है। उसमें बिहार के सभी मतदाताओं से कुल 1...