बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। उत्तर प्रदेश पश्चिम युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पारस शुक्ला एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार रविवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साहिब सिंह के नेतृत्व में लोकतंत्र की पोस्टर यात्रा निकाली गई और पोस्ट अभियान चलाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सैकलैनी ने कहा कि जब लड़ाई देश के वजूद की हो तो सड़कों पर उतरना होगा। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेसी सड़कों पर आकर संघर्ष करेंगे। इस दौरान तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...