मेरठ, मई 3 -- मेरठ। केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराए जाने की घोषणा पर जिला और शहर कांग्रेस की ओर से महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में अलग अलग धन्यवाद जुलूस निकाले गए। कांग्रेसियों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की मांग उठाई थी। आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाने तथा निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू करने की मांग की। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कमिश्नरी पार्क से पूर्वी कचहरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक धन्यवाद जुलूस निकाला। डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ जुलूस का समापन हुआ। पूर्व जि...