बदायूं, अगस्त 15 -- बदायूं। प्रांतीय आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्नालाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में परशुराम चौक से लेकर गांधी ग्राउंड तक मार्च निकाला गया। जिसमें हाथ में कैंडिल थामे कार्यकर्ताओं ने वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे लगाये। पूर्व महासचिव ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जितेंद्र कश्यप ने कहा कि सात अगस्त को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और भाजपा के सहयोग से चुनाव में हुए वोट चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है और अभी स्पष्ट हो चुका है कि वोट चोरी करके ही भाजपा को भारत की सत्ता प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...