बांदा, जुलाई 31 -- बांदा। संवाददाता लोहिया पुल में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण जल निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पहुंचकर जल भराव की समस्या देखी। मोहल्लावासियों को जल्द ही समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया। निर्णय लिया कि गुरुवार को इसी मुद्दे को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की मांग की जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, सीमा खान, सत्यप्रकाश द्विवेदी, बी.लाल भाई, रानी देवी, संतोष द्विवेदी, आरिफ अली, फैज खान ईशू, शानू, कल्लू सिंह, रणविजय, दीपक शुक्ला, डा.परदेशिया शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...