गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- लोनी। जन समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को जन आक्रोश यात्रा निकाली। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रीय जन समस्याओं के निवारण की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खन्नानगर से यात्रा की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव अकबर चौधरी ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी लोनी में समस्याओं का अंबार है। मार्गों की हालत बदतर होती जा रही है। कई वार्डों में पक्के रास्तों, नालियां और बिजली के खंभों की दिक्कत है। जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा। विकास के मुद्दों के लिए मजबूरन आक्रोश यात्रा निकालनी पड़ी। उन्होंने बताया कि एसडीएम राजेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया है। मौके पर पंडित सुनील शर्मा, खाली नंबरदार, सद्द...