बुलंदशहर, जनवरी 19 -- वाराणसी में मणिकर्णिका घाट और माता अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रयागराज में शंकराचार्य के अपमान पर भी कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि 10 जनवरी 2026 को वाराणसी स्थित ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को अचानक ध्वस्त कर दिया गया। यह घाट वर्ष 1791 में माता अहिल्याबाई होलकर द्वारा जीर्णोद्धारित कराया गया था। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और...