आगरा, मई 2 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने राजामंडी स्थित शहर कार्यालय से आगरा कॉलेज तक पैदल मार्च किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जातीय गणना का आदेश साधारण नहीं, बल्कि ऐतिहासिक है। इसकी नींव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रखी थी। पैदल मार्च में शहर अध्यक्ष अमित सिंह, अनुज शिवहरे, चौधरी लक्ष्मी नारायण, चौधरी सचिन यादव, रितु शर्मा, दीपक शर्मा, कपिल गौतम, गीता सिंह, अदनान कुरैशी, कपूर चंद्र रावत, याकूब शेख, सोनू कनौजिया, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...