अमरोहा, मार्च 31 -- अमरोहा। नगर ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर नमाजियों का स्वागत किया। गले मिलकर मुबारकबाद दी। पार्टी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा की कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी नेता राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया, निवर्तमान प्रदेश सचिव चौधरी सुखराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष फैज आलम राईनी, जिला महासचिव राजकुमार अरुण, मयंक कुमार गुर्जर, शाहिद सिद्दीकी, हरस्वरूप सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...