पलामू, जून 18 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कांग्रेस नेता सुधीर चंद्रवंशी ने आम लोगों की समस्याएं सुनी और सभी को समाधान का भरोसा दिलाया। कई मामलों का निष्पादन तो उन्होंने अधिकारियों से बात कर ऑन द स्पॉट करा दिया। इससे उनके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने आम लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय, युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला, राकेश चौधरी, संतोष पासवान, गुड्डू चौधरी, राजा गुप्ता, संदीप राम, पंचम राम, लक्की गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...