भदोही, दिसम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मशाल रोड स्थित कैंप कार्यालय में सोमवार को कांग्रेसजनों की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी के नेता कमर मलिक की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें खिराज-ए-अकीदत पेश किया गया। जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने कहा कि वह कांग्रेस के एक समर्पित नेता थे। जिला उपाध्यक्ष मसूद आलम ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जनता के बीच अच्छे से पेश करते थे। इस मौके पर परवेज अंसारी, स्वालेह अंसारी, सरफराज अहमद, आजाद हुसैन, इजहार अहमद अंसारी, शम्शुल हक हाशमी, मंजर मलिक, मोहम्मद नासिर खां, मोहम्मद असलम, महबूब आलम, मोहम्मद फैजान, जमील शाह, किशन कुमार, रिंकू, आतिफ हुसैन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...