प्रयागराज, सितम्बर 28 -- ‌ प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी 118वीं जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से भावपूर्ण नमन किया गया। रविवार सुबह शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी के नेतृत्व में सदस्यों ने आजाद शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर देश की आजादी में भगत सिंह के योगदान को याद किया। हाशमी ने नौजवानों का आवाहन किया कि वे भगत सिंह के देशप्रेम के जज्बे को साकार कर राष्ट्र की मजबूती में योगदान दें और उनके सपनों को पूरा करें। इस मौके पर यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, परवेज सिद्दीकी, मानस शुक्ला, अनूप त्रिपाठी, नाज खान, सुष्मिता यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...