सहारनपुर, जनवरी 11 -- सहारनपुर। भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा नाम बदलने के विरोध में कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर उपवास रखा और विरोध जताया। उपवास रखने से पहले जिलाध्यक्ष अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने महात्मा गांधी जी के नाम को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से हटाए जाने के भाजपा सरकार के फैसले को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए निंदा की। संदीप राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को पूर्वाग्रह से ग्रसित तुच्छ मानसिकता वाले लोग योजनाओं से हटा सकते हैं, लेकिन गांधी जी जो अपनी अहिंसा व मानवतावादी समरसता की विचारधारा के लिए विश्व प्रसिद्ध है, उनकी ऐसी विचारधारा को कोई नहीं मिटा सकता। महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आधुनिक समाज का प्रेरणा स्रो...