बागेश्वर, सितम्बर 14 -- जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रविवार को बागेश्वर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हजारों करोड़ के जॉर्ज एवरेस्ट घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने राज्य सरकार की शह पर मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में एडवेंचर टूरिज्म के नाम पर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडरों में धांधली की है। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि कीमती सरकारी भूमि को कौड़ियों के दाम पर निजी हाथों में सौंपा जा रहा है और करोड़ों की संपत्ति को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। कांग्रेस ...