हरिद्वार, अगस्त 19 -- श्यामपुर। कांगड़ी गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम कांगड़ी निवासी अंकित (26) पुत्र भोपाल ने बताया कि उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रात 12 बजे से पहले घर के बाहर खड़ी थी, जो आधी रात के बाद चोरी हो गई। उन्होंने अपने स्तर पर भी आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंकित का कहना है कि मामले की तहरीर थाना श्यामपुर में दी गई है। इसी माह कांगड़ी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हुई थी। उस मामले में श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चोरों को दबोचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली थी और आरोपियों को जेल भेज दिया था। अब बाइक चोरी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...