कोडरमा, मई 31 -- जयनगर। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 16 मई से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को कांकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि गंदगी से ही मनुष्य के अंदर कई बीमारियां पैदा हो रही हैं। अगर हम स्वच्छ रहेंगे को निश्चित तौर पर स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम को स्थानीय मुखिया श्यामदेव यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया। मौके पर ग्रामीणों के बीच जूट की थैलियां, फिनाइल और मिठाइयां वितरित की गईं। मौके पर कौशिक रॉय, कुलदीप राम, नवीन कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...