रांची, सितम्बर 16 -- कांके, प्रतिनिधि। रांची-पतरातू सड़क पर हॉट लिप्स के पास सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय छात्र घायल हो गया। घटना मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे की है। राहगीरों ने बताया कि छात्र अपने पिता के साथ कांके रोड स्थित कोचिंग सेंटर से रांची स्थित अपने घर स्कूटी से जा रहा था। इसी बीच पिता-पुत्र पिकअप वैन की चपेट में आ गया जिससे छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल से कांके पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर चालक को पकड़कर थाने लाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...