रांची, जुलाई 8 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाला गया। प्रखंड क्षेत्र के बोड़ेया, सुकुरहुट्टू और पिठोरिया से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान अखाड़ों के युवा खिलाड़ियों ने तलवार, लाठी-डंडा और बाना आदि से हैरतअंगेज करतब दिखाए। समाजसेवी निसार अहमद उर्फ गुड्डू ने लाठी भांजकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। अशरफ अंसारी ने बताया की हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम मनाया जाता है। इस दिन हजरत इमाम हुसैन के अनुयायी खुद को तकलीफ देकर हजरत हुसैन की याद में मातम मनाते हैं। मौके पर कांके थाना के संतोष अपने दल बल के साथ गांव में सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...