रांची, अगस्त 30 -- कांके, प्रतिनिधि। क्षेत्र की मिल्लत कॉलोनी स्थित अली रौशन कमर मस्जिद में शनिवार को रबीउल अव्वल को लेकर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पैगंबर मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर कांके मिल्लत कॉलोनी में पांच सितंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी एकता, भाईचारा और शांतिपूर्वक निकाला जाएगा। बैठक में कारी हाशिम कमाल, मौलाना नौशाद आलम बरकाती, मो फुरकान, वसीम अख्तर, शकील आजाद, मो परवेज, मो नेजाम, तारीक खान और अब्दुल वहाब मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...