रांची, सितम्बर 15 -- कांके, प्रतिनिधि। सीआईपी में इलाज कराने आया मानसिक रोगी 35 वर्षीय अबुजर गनी 11 सितंबर से लापता है। इस संबध में उसके भाई अबु जफर गनी ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि वे लोग मदनपुरा थाना मऊ जिला यूपी निवासी हैं। वे अपने भाई अबुजर और मौसा के साथ 10 सितंबर को इलाज कराने के लिए यूपी से 11 सितंबर को रांची सुबह पांच बजे पंहुचा थे, परंतु रेलवे स्टेशन पर हुई भीड़ में उसका भाई कहीं गुम हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...