हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- लालगंज, संवाद सूत्र। धूप न निकलने, दिन भर कुहासा, धुंध छाए रहने और शीतलहर के कारण लोगों ने इस सीजन में गुरुवार को ठंड महसूस किया। गुरुवार के दिन धूप न निकलने के कारण ठंड से बच्चे, बूढ़े, बीमार लोगों को काफी परेशानी हुई। वृद्ध, बीमार दिनभर अलाव जलाकर आग तापते रहे। दिन में तो लालगंज बाजार में भीड़ हुआ, स्कूलपर शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। बस, ऑटो स्टैंड में भी इक्के दुक्के यात्री दिखे। शाम में सिर्फ अंडा, मुर्गा, चाय, शब्जी दुकानों पर ही ग्राहक दिखे। कुहासा में दृष्टि बाधित होने, ठोकर लगने की आशंका से अधिकतर दुकानदारों ने भी अन्य दिनों से पहले अपनी दुकानें बंद कर दी। ठंड के बावजूद लालगंज प्रखंड में शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक कही भी, किसी चौक चौराहे पर अभी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। शाम में कुछ दु...