गंगापार, जुलाई 1 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में एक जुलाई से छात्रा, छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल ढंग से होनी थी जो पहले दिन पूर्णतः सफल नहीं हो सकी। कहीं सिस्टम ने धोखा दे दिया तो कहीं आधा अधूरा रहा। नगर पंचायत के गोमती इंटर कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति तो किसी तरह लगा दी गई। लेकिन सिस्टम फेल होने की वजह से विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन नहीं हो सकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर और व्यक्तिगत मोबाइल से प्रयास करने के बावजूद डिजिटल हाजिरी नहीं लग सकी। यहां भी सिस्टम काम नहीं कर सका। मैलहन के आदर्श इंटर कॉलेज व सीआरएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की हाजिरी डिजिटल रूप से लगाने में सफलता हासिल कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...