जमशेदपुर, जुलाई 22 -- जमशेदपुर। 23 और 24 को झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के अनुमान तो हैं लेकिन उसके पहले भी रोज वर्षा हो रही है। वर्षा भी सभी क्षेत्रों में नहीं हुई है कुछ क्षेत्र में वर्षा तो कहीं बारिश नहीं हुई है। मंगलवार को भी सुबह मानगो और डिमना में और बारिश हो रही थी। इस तरह में इसी तरह आपस में बदलाव देखने को मिला है। सोमवार को भी इसी तरह जुगसलाई की और बारिश हो रही थी तो मांगो डिमना सुख था। वहीं टेल्को में बूंदाबांदी हो रही थी। हालांकि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार 23 और 24 को पूरे झारखंड 21 जिलों में वर्षा होगी जिसमें 24 जुलाई को कोल्हान क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...