हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में मंगलवार को सुबह से मौसम साफ रहा वहीं दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं में आज पर्वतीय इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को शहर में सुबह से धूप खिली रही दोपहर बाद बादल छाए और कहीं कहीं बारिश होने लगी। कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पीलीकोठी व मुखानी समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। अचानक शुरू हुई बारिश से लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि बुधवार को कुमाऊं में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...