अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अस्पतालों में मरीजों के आंकड़े स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत सामने ला रहे हैं। आठ माह की रिपोर्ट बताती है कि जहां कई चिकित्सा इकाईयों पर ओपीडी, जांच व भर्ती मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, वहीं कुछ बड़े केंद्रों पर सेवाएं उल्टी दिशा में गईं। खासतौर पर मलखान सिंह जिला अस्पताल, जहां आईपीडी व एक्स-रे की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। यह तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की असमानता और संसाधनों के बेहतर उपयोग पर सवाल खड़े करती है। ओपीडी में सबसे बड़ी छलांग अतरौली के 100 बेड अस्पताल और सीएचसी अतरौली ने लगाई है। यहां मरीजों की संख्या में 54,912 की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसके अलावा इगलास (46,777), जवां (19,955) और छर्रा (18,906) जैसे ब्लॉकों में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। दूसरी ओर, जिला अस्पताल...