फतेहपुर, अप्रैल 25 -- फतेहपुर। प्रचंड गर्मी में बढ़ी अगलगी की घटनाओं से गुरुवार को दोआबा दहल गया। पांच अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं से कहीं दुकान जल गई तो कहीं आंखों के सामने देखते-देखते किसानों के खेत चंद मिनटों में स्वाहा हो गए। राजस्व टीमों ने मौके पर पहुंच नुकसान का आंकलन किया है। गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया में गेहूं की पराली जलाने में भड़की आग ने देखते ही देखते 12 बीघे में पकी खड़ी गेंहू की फसल को जलाकर राख कर दिया। थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरिया के किसान सियाराम पाल ने बताया कि पड़ोसी गांव मेवली के किसानों ने दोपहर दो बजे अपने खेतों में गेहूं की पराली जलाने के लिए आग लगाई थी। जिससे उनके खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई उसके छह बीघे, राजनारायण के तीन बीघे, रामौतार के दो बीघे, तथा महेन्द्र के दो बीघे गेहूं की फ...