अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्वार्सी पर कभी किसानों को सिंचाई का पानी देने वाला रजबहा क्वार्सी क्षेत्र में गायब हो गया है। महेशपुर फाटक के बाद से कुछ स्थानों पर दिखने वाले गड्ढे रजबहा के होने का एहसास दिलाते हैं। मगर, शहरीकरण के बाद से उन गड्ढों में गंदे पानी और कचरे के अलावा कुछ नहीं है। महेशपुर फाटक से क्वार्सी चौराहे तक रजबहा भले ही खत्म हो गया हो। मगर, कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे बने गड्ढे उसके होने का अहसास कराते हैं। ये गड्ढे रजबहा के उस हिस्से के हैं, जिस पर कोई निर्माण नहीं हुआ और न ही मिट्टी से इन्हें ढका गया है। इन गड्ढों में बारिश का पानी और गंदगी का अंबार है। पहले कभी इसमें से होकर सिंचाई के लिए पानी बहता था। शहरीकरण के बाद इस मार्ग पर अधिकतर जगहों पर रजबहा का नाम मिट चुका है। जीवन गढ़ की तरफ एक जगह बिल्डि...