हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी। मैदानी इलाकों में मौसम के दोहरे रंग देखने को मिल रहे हैं। बुधवार सुबह हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त कोहरे ने दस्तक दी, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्की धूप खिलने से राहत मिली, लेकिन अधिकांश इलाकों में धुंध का ही राज रहा। घने कोहरे के बीच स्कूली बच्चे सुबह-सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर दिखे। सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। इसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...