कोडरमा, दिसम्बर 10 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। अंडे की कीमतों में विगत डेढ़ माह से हुई बेहताशा वृद्धि का असर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में मध्याह्न भोजन में बच्चों को दिये जाने वाले अंडे अब मेनू के अनुसार नहीं मिल पा रहे हैं। बता दें कि सप्ताह के दो दिन सोमवार व शुक्रवार को बच्चों को अंडा देना है। लेकिन कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण बच्चों के भोजन में इसकी कटौती देखने को मिल रहा है। इस संबंध में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मध्याह्न भोजन संचालन का कार्य स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष व संयोजिका पर होता है। उन्होंने बताया कि अंडे का दाम बढ़ने पर निश्चित तौर पर इसका असर मध्याह्न भोजन पर पड़ा है। यह अध्यक्ष व संयोजिका के द्वारा मैनेज कर बच्चों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस स्कूल में बच...