नई दिल्ली, फरवरी 3 -- आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अभिन्न अंग बन गए हैं। कॉल और मैसेजिंग या फिर सोशल मीडिया के जरिए दुनिया से जोड़ने रहने के लिए सबे पहले फोन की ही याद आती है। और अब तो ऑनलाइन बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट जैसे कामों के लिए भी स्मार्टफोन पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन इसके जितने फायदे हैं उतना ही इसे संभल के इस्तेमाल करना पड़ता है। वरना स्मार्टफोन के जरिए ही घर बैठे-बैठे हजारों-लाखों की चपत लग सकती है। ऐसे इसलिए क्योंकि हैकर्स अब लोगों को निशाना बनाने के लिए भी सीधे स्मार्टफोन को ही टारगेट कर रहे हैं। लोगों के फोन में ऐप्स के जरिए मलिशियल मैलवेयर या वायरस भेजकर डेटा चुरा रहे हैं। संभावना है कि आपके फोन में भी कई ऐसे ऐप्स हो सकते हैं, जिनमें मैलवेयर या वायरस हो सकते हैं- जो न केवल आपके फोन को नुकसान पहुंचा सक...